Breaking News
Home / Latest News / डॉ कृष्णा चौहान ने मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कांटेस्ट 2022 का किया सफल आयोजन

डॉ कृष्णा चौहान ने मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कांटेस्ट 2022 का किया सफल आयोजन


मुम्बई में जून 2022 को केसीएफ व केसीपी प्रस्तुत “मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2022” का भव्य आयोजन किया गया जहां रोज़ खान विनर बनी।
डॉ कृष्णा चौहान ने 2022 में एक बड़ा धमाल इवेंट किया। केसीएफ और केसीपी द्वारा जून में मिस बॉलीवुड ऑनलाइन बयूटी कांटेस्ट 2022 का आयोजन किया गया। इस ब्यूटी कांटेस्ट के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ कृष्णा चैहान, डॉ परिन सोमानी (अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर) और आर राजपाल (पब्लिसिटी डिज़ाइनर) का नाम उल्लेखनीय है। मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कांटेस्ट 2022 की रोज़ खान बनी विनर।
डॉ कृष्णा चौहान 20 जुलाई को आयोजित करने जा रहे हैं “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022”
अवार्ड फंक्शन्स के शो मैन कहलाए जाने वाले डॉ कृष्णा चौहान अब 20 जुलाई 2022 को भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022″ का आयोजन मुम्बई में करवाने जा रहे हैं। इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। केसीएफ प्रस्तुत यह पुरस्कार समारोह मुम्बई में अंधेरी स्थित मेयर हॉल में 20 जुलाई की शाम को होगा। राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022” उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान इस अवार्ड समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस पुरस्कार समारोह के बाद डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म आत्मा डॉट कॉम की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसका हाल ही में भव्य मुहूर्त किया गया था।
डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में सबसे चर्चित शख्सियत माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने नेक्स्ट पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।
आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम “ज़िक्र तेरा” हाल ही में रिलोज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म “आत्मा डॉट कॉम” नेक्स्ट माह फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

5th Bollywood Legend Award 2023 for Producer Director Dheeraj Kumar, ACP Sanjay Patil, Deepak Sawant, Singer Ritu Pathak, K.K. Goswami, Sanjay Gandhi, Yogesh Lakhani (Bright Outdoor Media) honored

🔊 पोस्ट को सुनें 5th Bollywood Legend Award 2023 for Producer Director Dheeraj Kumar, ACP …

Leave a Reply

Your email address will not be published.