01st जुलाई डॉक्टर्स डे और भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के दिन “दरियादिल मुंबईकर” ग्रुप ने बहुत ही सुंदर काम किया ऑपरेशन, लापसी, सब्जी, भाजी, फल और चारा दिया गया। वापी मे गौशाला है, जहां रास्ते पर घूमने वाली गाय बछड़े और नंदी बैल जो भोजन की तलाश में भटकते हैं, प्लास्टिक में रखा हुआ भोजन या सब्जियां खा लेते हैं, जिससे उनका पेट फूल जाता है और वह एक समय के बाद खाना खाना छोड़ देते हैं । उनको पकड़ कर ऑपरेशन किया जाता है प्लास्टिक निकाला जाता है, जो कम से कम 40 से 50 किलो तक होता है, उसके साथ प्लास्टिक के साथ-साथ कभी-कभी वह चमड़े के टुकड़े रब्बर ,कील ,ब्लेड जैसी चीजें खा लेते हैं जो ना तो मुंह से वापस निकलती है, और ना गोबर से उसके लिए ऑपरेशन करना बहुत जरूरी होता है । ऐसे में समाज का जागरूक होना बहुत जरूरी है, कि “प्लास्टिक को बेन करें”
आगे बढ़े जानवरों की मदद करें, गाय हमारी माता है, उसको समझ कर उनकी सेवा के रूप में ऑपरेशन करवाएं और बाद के ट्रीटमेंट के लिए धनराशि दें। टीम दरियादिल मुंबईकर – डाक्टर कल्पना तिवारी, शशी अग्रवाल, श्यामा अग्रवाल, हर्षा लपासिया । “धन्यवाद”
टीम लीडर “अर्चना देशमुख”
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles