फैशन व ग्लैमर इंडस्ट्री में 2018 के बाद नाज़िया परवीन शुरुआत कर काफी नाम कमा रही है
नाज़िया परवीन मेटिएबुर्ज के बिरजुनाला की रहने वाली मॉडलिंग कर काफी नाम कमा रही है फैशन व ग्लैमर इंडस्ट्री में है इनके दो भाई, दो बहनें, मम्मी व पापा है नाज़िया परवीन का बच्पन बहोत परशानी में गुजरा है एक वक्त ऐसा था के इन्हें दो साल बिरजुनाला से हसरत मोहनी पैदल स्कूल आना जाना पड़ता था नाज़िया परवीन जब कक्षा 7 में थी तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ बच्चो को पढ़ा कर इन्हे जो फीस मिलती थी उसे अपने स्कूल का खर्च करती थी उस वक्त कॉलेज में राजनीतिक मुद्दा की वजाह से हॉस्टल में भी रही है इन्हे 2016 तक घर से रोज़ 10 या 20 रूपये मिलते थे नाज़िया परवीन फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री में है इंडस्ट्री में 2018 के बाद इनकी शुरुआत अजीब तरीके से हुई है कॉलिज टाइम में जब इनका ऑडिशन के लिए एक संदेश आया तो यह ऑडिशन देने चली गई नाज़िया परवीन का चयन हुआ और एक सप्ताह का खाना, रहना, प्रशिक्षण सब कुछ कम्पनी की तरफ से फ्री था या सब होने के साथ साथ इन्होने सोचा की मुझे कुछ नया सिखना चाहिए और अल्लाह का करम रहा इवेंट में पार्टिसपेर्ट करने के बाद नाज़िया परवीन ने फर्स्ट रनर का खिताब अपने नाम किया
नाज़िया परवीन कोलकाता के अलावा जम्मू, असम, रांची सभी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में जाती है व पार्टीसपार्ट करती है इन्होने उर्दू मीडियम से अपनी पढाई की है तो सब जगह अंग्रेजी बोलाते थे नाज़िया परवीन उर्दू और हिंदी में ही बात करती थी तो इन्हे अजीब लगता था नाज़िया परवीन ने कई ब्रांड के लिए काम किया है लेकिन जितनी भी ब्रांड के लिए इन्होने काम किया है उतना काम इनकी दोस्तों नहीं कर पाई है नाज़िया परवीन 5 साल से इस फील्ड में है इन्होने हंकवाटर, अस्तित्व जयपुर क्लोथिंग ब्रांड, अमेजन, हूर अत्तार, बाजार कोलकाता के लिया काम किया है ओपल ज्वेलरी वगेरा के लिए शूट भी किए है इन सारी चीज़ो के साथ नाज़िया परवीन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट भी है कोविड 2 में इन्होने हज हाउस में काम किया था मेरी नज़र में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं है काम ऐसा होन चाहिए जिसे ककरने से किसी दुसरो को नुक्सान ना हो और वो काम सही हो नाज़िया परवीन मानता है हम इंसान है भटक भी सकते है पर हमेशा अच्छे बनने की कोशिश करता रहना चाहिए क्योकी मिलेगा उतना ही जितना किसमत में लेखा हे या लायक है। नाजिया परवीन व शख्सियत हैं और चरित्र स्विच कर लेती हैं जो जिस काम में जाती है उसको 100% प्रयास के साथ अपना समझ कर करती है
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles