Home / Latest News / आत्मनिर्भर भारत और सतत विकास लक्ष्य, UNO के सूत्रधार: डा विजय कुमार सालवीय

आत्मनिर्भर भारत और सतत विकास लक्ष्य, UNO के सूत्रधार: डा विजय कुमार सालवीय


सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स, यू एन ओ के 17 लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंदौर में ऑनलाइन ग्लोबल समिट कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 2 जुलाई 2022 से हुई। मुख्य अतिथि पद्मश्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित श्री गेनाभाई पटेल और श्री विद्यानंद सरीक,  राजस्थान से शामिल हुए ।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सालवीयजी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एसडीजी क्लब इंडिया  इंटरनेशनल की शुरुआत हो चुकी है। रिसर्च इनोवेशन स्टार्टअप यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्रिएटिविटी ऑर्गेनाइजेशन यूएसए, इंडिया और हैप्पीनेस क्लब इंदौर इंटरनेशनल तथा  ट्रिनिटी कॉन्शस ट्रेनिंग सॉल्यूशन, वसुंधरा ऑर्गनाइजेशन इनफिनिटी  सोसाइटी आदि द्वारा इस कांफ्रेंस और ग्लोबल समिट को सहयोग प्रदान किया गया। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल,संयुक्त राष्ट्र संघ के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर डॉ विजय कुमार सालवीय के नेतृत्व में देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त पद्मश्री अतिथियों का आगमन हुआ ।पहला लक्ष्य “नो पावर्टी”  के लिए सहयोगी संस्थाएं, इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हुए ।सभी ने गरीबी दूर हटाने के लिए रोजगार ,स्वरोजगार ,स्टार्टअप इनोवेशन, रिसर्च , स्किल डेवलपमेंट और वैचारिक विकास , मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास के लिए अपने अपने शोध पत्र और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। पद्मश्री गेना भाई पटेल जी ने लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अपने कार्यों के बारे में बताया एवं किस तरह से नई पीढ़ी उनके साथ जुड़कर आगे कार्य कर सकती है । उनके द्वारा काफी लोगो के लिए अवसर प्रदान किए। पद्मश्री विद्यानंदजी शरीकजी जिन्होंने कला एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान दिया है उन्होंने भी संसार में आगे बढ़ने के लिए एसडीजी क्लब की सराहना की। डा विजय कुमार सालवीयजी द्वारा पिछले 25 वर्षों में 25 लाख से भी ज्यादा लोगों के सामाजिक स्तर को सुधारने हेतु कार्यों का उल्लेख किया गया। आर्थिक विकास एवं मानसिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र,रोजगार स्वरोजगार, स्किल डेवलपमेंट, इनोवेशन स्टार्टअप के लिए काम किया गया है। दोनों पदम श्री द्वारा डॉ विजय कुमार सालवी जी के कार्यों के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। डॉक्टर माधवी बोरसे और डॉक्टर शैली बिष्ट द्वारा कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया ।कार्यक्रम में डॉक्टर विजय सालवीय द्वारा बेस्ट मेंटर अवार्ड,  बेस्ट लीडर अवार्ड ,बेस्ट सुपर स्पीकर अवार्ड , बेस्ट टैलेंट अवार्ड की घोषणा की गई। 16 और 17 जुलाई को ऑनलाइन अवॉर्ड प्रोग्राम होगा।दोनों पद्मश्री को एसडीजी क्लब द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया और भारत माता अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया ।विदेश से यूएई से डॉ श्रीविद्या सुकुमार ने”नो पावर्टी ” गरीबी मिटाने हेतु सभी के सहयोग को स्वीकार किया।डॉ ललित कुमार डीन इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, गुड़गांव द्वारा शिक्षा , स्किल डेवलपमेंट और प्रबंधकीय क्षमता की बात कही गई । मेसिडोनिया से डॉक्टर ड्रैगन द्वारा सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए प्रयासों की बात कही ।क्रोशिया से डॉक्टर जुल्का ने सतत विकास लक्ष्य के लिए सभी से सहयोग की अपील की।  डॉक्टर कीर्ति कुमार भट्ट प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज ,गुजरात ने तकनीकी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई नई योजनाएं पेश की।रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार राय जी की शुभकामनाए प्राप्त हुई।
डॉक्टर साइमन पीटर नाइजीरिया से कंप्यूटर साइंस और आईटी, कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी द्वारा रोजगार के अवसर तथा गरीबी को मिटाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए ।एसडीजी क्लब की निदेशक प्रीति महूरकर जी ने बताया एसडीजी क्लब संसार के सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है और अगले 4 महीने में 200 से ज्यादा विशेषज्ञ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स से संबंधित  अवसर एवं कार्यों के बारे में बताएंगे ।इस संसार में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान से भारत की कई समस्याओं का समाधान होगा ।वर्ल्ड की पहली संस्था रिसर्च इनोवेशन स्टार्टअप यूनिवर्सिटी जो सिर्फ रोजगार और स्वरोजगार के लिए काम कर रही है, उद्योगों शिक्षा तकनीकी शिक्षा और नई नई तकनीक के द्वारा बहुत अच्छा कार्य कर रही है। देश विदेश से देश विदेश के बड़े-बड़े संस्थान इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं ।1000 से ज्यादा रिसर्च जनरल, 10,000 से ज्यादा विशेषज्ञ और 20,000 से ज्यादा औद्योगिक संगठनों आदि का जोड़ यूनिवर्सिटी से है। सभी खुश रहें प्रसन्न रहें और सुचारू रूप से कार्य करते रहे सतत विकास लक्ष्य की स्थापना हो , यही एस डी जी क्लब इंडिया इंटरनेशनल की मूल भावना है।राइट डायरेक्शन और राइट मेंटरिंग  द्वारा सतत विकास लक्ष्य को हासिल किया जाए यही एसडीजी क्लब की टीम भावना है। हर शनिवार को ऑनलाइन प्रोग्राम किया जा रहा है इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ एवं नई नई  योजनाएं ,नए विचार , नई  रचनाएं , नई रिसर्च,अपनी केस स्टडी ,प्रोजेक्ट आदि प्रस्तुत कर रहे है। कई संस्थाओं को नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध हो रहे है और अवसर प्रस्तुत किए जा रहे है।  सभी स्कूल ,कॉलेज ,यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और जो भी जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है या किसी की कोई योजना हो और उसे कोई बढ़िया प्लेटफार्म की आवश्यकता हो ,किसी का कोई आईडिया हो किसी का कोई बिजनेस हो, किसी का कोई विचार हो, कोई रिसर्च हो या कोई और योग्यता हो,संगठन या कोई भी संस्था अपनी योजनाएं रखना चाहती हो तो एसडीसी क्लब में सभी प्रतिभाओं का स्वागत है । एस डी जी क्लब के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सालवीय पिछले 25 वर्षों से संसार में हैप्पीनेस ,लीडरशिप इन लिविंग, टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट, स्वच्छता और समाज के विभिन्न आयामों के लिए कार्य कर रहे हैं ।सरकार एवं सामाजिक संगठन उद्योग आदि को साथ में चलकर एसीजी क्लब नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है टाइम्स इंडिया के डा राजाराव, आई डि वाय एम के श्री रवि शंकर, घमासान डाट कॉम के नीरज राठौर, बिजनेस टाइम्स के हेमंत जैन, सत्ता सरकार के संजय ताम्रकार, प्रबल न्यूज के ब्रह्मपाल सिंह और मीडिया जगत विशेष रूप से उपस्थित थे। भारत माता अभिनंदन संगठन के पुरुषोत्तम दास मित्तल और रितु गर्ग ने सभी कार्यों की सराहना की। उन्होंने डा विजय कुमार सालवीयजी के अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यों को दूसरे के लिए प्रेरणा बताया।
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow