Home / Latest News / जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा प्रस्तुत  “रिमझिम के तराने (अहसास-2)”  रविवार शाम को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में संपन्न हुआ

जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा प्रस्तुत  “रिमझिम के तराने (अहसास-2)”  रविवार शाम को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन में संपन्न हुआ


जयपुर के 44 गायक- गायिकाओं ने बरसात की फुहारों का युगल तरानों से संगीतमय स्वागत करते हुए JCS के संस्थापक स्व. डॉ. आनंद के गंगवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किये, जिनका लगाया हुआ पौधा पिछले लगभग 40 सालों से संगीत और रंगमंच के क्षेत्र में लहलहा रहा है। कलाकारों ने जहाँ एक और ‘’ये रातें ये मौसम” और “क्या मौसम आया है” की ख़ुशी के साथ “हाय हाय ये मजबूरी” गाने में उर्मिला न्याती और कंचन आनंद ने समा बांध दिया !

साथ ही उर्मिला न्याती और कपिल पुरोहित जी ने ‘’ज़िंदगी की ना टूटे लड़ी’’मधुर गाना सुनाकर माहोल बना दिया ।

JCS  अध्यक्ष श्रीमती कंचन आनंद ने अपने निर्देशक साथियों सुधीर शर्मा, समीर सैन, मुकेश पारीक के साथ इस सुरमई संध्या को प्रस्तुत किया जिसमें प्रख्यात गायिका भारती शर्मा ने अपने मंच संचालन से चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों –  वरिष्ठ नृत्य गुरू और अभिनेत्री श्री मती उषा श्री, सामाजिक कार्यकर्त्री श्रीमती ममता शर्मा, राजस्थान देवस्थान बोर्ड के सदस्य श्री बसंत जैन, समाजसेवी व उद्यमी श्री राधेश्याम गुप्ता,  श्री सुनील नाटाणी व श्री घनश्याम मूलानी ने कार्यक्रम को सुशोभित किया और सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

व्यवस्थापकगण के साथ साथ कोंपल माथुर, उर्मिला  न्याती स्वीटी मक्कड़, रेखा रावत, रजनी कोठारी, प्रीति पुरोहित, नेहा छीपा, सीमा मुंजाल, संध्या सक्सेना, मौसमी भारती, अंजू सुखीजा,  प्रियंका शर्मा, शिल्पी चौरसिया, ममता वर्मा, नीलू कावंट,  पूनम जैन सीमा शाह, वीनू मित्तल, वन्दना जैमिनी, एस डी माथुर, अतुल माथुर, हितेश राव, अम्बे माथुर, संजय चंदानी, प्रेम भारती, अजॉय कल्ला, आशीष कल्ला, सुनील शर्मा,  विनीत उपाध्याय, राजीव पारीक, डॉ. लोकेश, रविंद्र शर्मा, कपिल पुरोहित, पुनीत गुप्ता, जे पी रामावत, सूर्या धूत,  हेमंत गुप्ता, राजेंद्र गर्ग ने अपने गीतों की फुहारें बिखेरी।

PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

Sangay Doma Pradhan Professional Model | Pageant Winner | Jury Member

🔊 पोस्ट को सुनें Sangay Doma Pradhan is a passionate and accomplished professional model, known …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow