इलाइट प्रोडक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम इलाइट अचीवर्स अवार्ड मिस्टर , मिस एंड मिसेस फेस ऑफ़ इलाइट 2022 एंड मास्टर क्लासेज फॉर मेकअप एंड हेयर दिनाक 30 और 31 जुलाई को आप के अपने शहर लखनऊ के होटल गोल्डन ब्लॉसम में होने जा रहा है हमारे यह प्रतियोगिता एवं मास्टरक्लास को आयोजित करने का उद्देश्य यही है कि हर वो युवा जो सिर्फ कामों में उलझकर रह गए है उन सभी को इस कार्यक्रम द्वारा एक सुनहरा अवसर मिले जिससे वो अपने अंदर छिपे हूनर को लाखों लोगों के सामने लाने सके फिर वो फिल्म जगत से हो, मेकअप कलाकार हो, फैशन से संबंधित हो या इंटरटेनमेंट के किसी भी क्षेत्र से हो….. और हमारा इलाइट अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम और मेकअप और हेयर की मास्टरक्लास उन सभी लोगों के लिए है जिन्हे कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा सीखने की चाहत होती है और अपने आत्मबल को बढ़ाने कि ओर अग्रसर होने के लिए एक मंच को जरूरत होती है हमारे मेहमान कलाकारों के विडियो प्रमोशन के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुँचा सके…. अपने व्यापार का प्रचार और प्रसार कर सके….हमारी मास्टरक्लास ऑफ मेकअप एंड हेयर मंज़ूर ख़ान (सेलिब्रिटी मेकअप एंड हेयर स्टाइलिस्ट) के द्वारा दी जा रही है। हमारे इस मंच पर सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि के रूप में मोनालिसा जी है । अति महत्वपूर्ण(वी आई पी) अतिथि सोनरूपा विशाल जी (अंतरराष्ट्रीय कवित्री )है। इसके अलावा हमारे अतिथि अंजली द्विवेदी जी , कैलाश विश्वनाथ जी , नीरज शर्मा जी , कमलेश दत्तानी जी , दिव्यांशी तिवारी और गिन्नी कर जी है । हमारे राजनैतिक नेताओ को भी आमंत्रित किया गया है इस कार्यक्रम को आयोजित और प्रस्तुत करने का श्रेय हमारे ईलाइट प्रोडक्शन के डायरेक्टर भानु प्रताप तिवारी हैं…
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles