द उमराव होटल में इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक शो का आयोजन हुआ
दिल्ली स्थित द उमराव होटल में इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक का आयोजन हुआ जिसमें जाने माने डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन शो केस किए। अभिषेक वशिष्ठ जो की कांसेप्ट डिजाइनिंग की दुनिया में सर्वप्रथम स्थान पर आते हैं भारत में और अब तक जब भी कांसेप्ट की बात होती है किसी के भी दिल और दिमाग में दूर दूर तक कोई और नाम नही आ पाता, अपना प्रथम रनवे सीक्वेंस “नज़ाकत” लेकर पहुंचे। लहंगे और जेवरात ऐसे की किसी की भी नजरें चका चौंध हो जाएं। नज़ाकत के कलेक्शन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान २ शक्सियतों का था। वर्धमान साड़ी (पुलकित जैन) और प्रवीन भाई चूड़ी वाला। फीमेल कलेक्शन अभिषेक वशिष्ठ के साथ वर्धमान ने प्रस्तुत किया वही अपने प्रभावशाली जवाहरातों से उन पोशाकों को सुसज्जित कर उनका प्रभाव कई गुना ज्यादा करने का कार्य प्रवीन भाई चूड़ी वाला ने किया। नज़ाकत के मुख्य स्तंभों में अभिषेक वशिष्ठ, पुलकित जैन, प्रवीन जी और गुरमीत जी अहम भूमिका में रहे जिनपर पूरा नज़ाकत सीक्वेंस संपूर्णता से आधारित रहा। लैक्मे मेक अप अकैडमी से आए होनहार टीम ने अपने हाथो का हुनर दिखा कर मॉडल्स को इस ट्रेडिशनल सीक्वेंस के अनुरूप तैयार किया। सना खान और राजेश्वरी जी ने नेतृत्व किया पूरी टीम का। मायरा राजपूत और नमन कालरा ने ग्रैंड ओपनिंग की। लीडिंग फेसेस में आलिया सिंह और अभिषेक शर्मा ने शो स्टॉपर वॉक की। अनुपमा सिंह ने अभिषेक वशिष्ठ जी का मेक अप और हैदर अली ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया। इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक में अपने वर्चस्व का परचम लहराने में हमारे किंग ऑफ कंसेप्ट्स सफल साबित हुए। लक्मे अकादमी, सना खान, राजेश्वरी आदि
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/