24 जुलाई को ग्लैम गाइडेंस मिस/मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से 43 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। भारत के सभी 43 प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति का परिचय दिया और अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। ये सभी प्रतिभागी देश के लगभग सभी राज्यों से आए थे। मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022 की विजेता राशा पलाथिंगल है जो कालीकट, केरल की रहने वाली है। मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 की विजेता बैंगलोर, कर्नाटक की हर्षिता नाइक हैं। ग्लैम गाइडेंस मिस/मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रतियोगियों का परीक्षण करती है। विजेताओं का चयन एक कठोर जूरी द्वारा किया गया था। जूरी सदस्यों में अमेरिका से स्माइली मुक्ता घोष, भारत से गिरीश कुमार, मिसेज इंडिया नेहा सिंह, कोमल गुप्ता और जान्हाबी जेना शामिल थीं। मिस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप इकरा खान (महाराष्ट्र) ने जीती। दूसरी रनर अप महाराष्ट्र से हर्षिखा रावत रही, उनका गृहनगर उत्तर प्रदेश में है।
अपर्णा आनंद पट्टमना (केरल) ने मिसेज कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप जीता, सेकेंड रनर अप अश्विनी कचरे (महाराष्ट्र) ने जीता।
मिस कैटेगरी में दिए गए उपशीर्षक, तमिलनाडु से रिशिबा शशिकन एस को मिस कैटवॉक, पश्चिम बंगाल से सोहिनी घोष को मोस्ट टैलेंटेड, उत्तर प्रदेश से हेना वर्मा को मोस्ट एनरजेटिक, ओडिशा से बैशाली मिश्रा को मोस्ट ब्यूटीफुल, कर्नाटक से श्वेता एम को गुडनेस एंबेसडर और रेशमा फांसे को जूरी प्रशस्ति पुरस्कार मिला।
मिसेज कैटागरी में, बिहार की अंकिता को मोस्ट टैलेंटेड, कर्नाटक की डॉ श्वेता कामथ को मोस्ट एनर्जेटिक, उत्तर प्रदेश की मोस्ट ब्यूटीफुल श्वेता सिंह, तेलंगाना की ज्योति जायसवाल को गुडनेस एंबेसडर मिला।
शो की डायरेक्टर नेहा सिंह ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों की भागीदारी अपने आप में गर्व की बात है और देश की विविधता में एकता की मिसाल एक बार फिर इस शो से सामने आई है.
विजेताओं को कमल ज्वैलर्स दिल्ली की ओर से ताज भेजा जाएगा। शो में कर्नाटक की emcee मून और उत्तर प्रदेश की भावना सिंह ने फ्री फ्लो एंकरिंग की। जूरी के सदस्यों ने देश के विभिन्न भारतीय राज्यों के विजेताओं को बधाई दी और ग्लैम गाइडेंस ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फाइनलिस्ट को मोनिका हांडा द्वारा प्रदान किया गया योग और शारीरिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण। सिंगापुर के ग्रूमर्स नाजिया और यूएसए की स्माइली मुक्ता जी ने फाइनलिस्ट को ग्रूम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी प्रतियोगियों को उनके उज्ज्वल करियर की कामना की।
इंस्टाग्राम पर ग्लैम गाइडेंस को फॉलो करें: https://www.instagram.com/ glam.guidance
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles