
इंटरनेशनल मॉडल अंशिका राय दिल्ली मुंबई व अन्य जगह मॉडलिंग करती है, अंशिका राय को इंटरनेशनल मॉडल के नाम से जाना जाते हैं
अंशिका राय कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में रहती है इंटरनेशनल मॉडल अंशिका राय दिल्ली मुंबई व अन्य जगह मॉडलिंग करती है अंशिका राय ने 2017 में दिल्ली फैशन वीक से मॉडलिंग लाइन की शुरूआत की थी और इन्होने बहुत सारे मॉडलिंग इवेंट के साथ साथ लखनऊ फैशन वीक, कानपुर टाइम्स बहुत सारा फैशन शो किए है इन्हे इंटरनेशनल मॉडल के नाम से जाना जाते हैं


अंशिका राय ने इंडस्ट्री में अपना नाम ऐसे ही नहीं बनया बहुत संघर्ष करने के बाद, अपनी लाइफ में सक्सेस होकर इन्होने यह नाम या फेम इंडस्ट्री में मिले हैं अंशिका राय इवेंट्स में वीआईपी गेस्ट के नाम से जानी जाती है अंशिका राय के जीवन में देखा जाए तो इनके परिवार में मां और भाई है इनकी मम्मी का नाम कुमारी राय व भाई का नाम सरल राय है इनकी मम्मी प्राइवेट सेक्टर में जॉब कारती है और भाई पढाई करता है इनका परिवार इन पर गर्व महसूस करते हैं




अंशिका राय ने 12 तक पढ़ाई की है उसके बाद इनका मॉडलिंग लाइन में फोकस बना तकी एक सक्सेस मॉडल बनो अंशिका राय जहा रहती हे वहां के लोगो की मानसिकता अभी भी बदल नहीं है यह के लोगों की अभी भी सोच वैसे ही है पहले की तरह, अंशिका राय प्रेरित करना चाहता है यहां नाम व फेम आसन से नहीं मिलता है उसके लिए मेहनत करनी पड़ती हैं अंशिका राय के सपनों को साकार करने में इनके परिवार ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं परिवार के सपोर्ट से अंशिका राय अपना मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।

PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW) https://www.youtube.com/ channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles
