स्मृतिकाना सिंघा परिवार व दोस्त के सपोर्ट से सक्सेसफुल मॉडल बन पाई
स्मृतिकाना सिंघा (ishika xttry) कोलकाता गार्डनरीच की रहने वाली है तीन साल से मॉडलिंग कर रही है इनके पिता का नाम प्रदीप सिंह व माँ का नाम मुनमुन सिंघा है स्मृतिकाना सिंघा ने बतया कि इनके दोस्त सुभाई साधुखान ने पहली बार एक शूट का ऑफर दिया और इन्होने वे फैशन शूट किया इस शूट के बाद स्मृतिकाना सिंघा ने मॉडलिंग लाइन में काम करने लगी व इन्हे शूट के ऑफर मिलने लगे इनके परिवार व इनके दोस्त ने इनका हमेश साथ दिया है धीरे-धीरे मॉडलिंग लाइन में काफी मेहनत की और आज एक सक्सेसफुल मॉडल बन गई स्मृतिकाना सिंघा ने सोचा की इस मौका को सही से इस्तेमाल करुं और अपनी लाइफ में तारकी करू, स्मृतिकाना सिंघा का मॉडल बनाना का सपना बचपन से था मॉडलिंग करके इन्होने अपने सपनो को पूरा किया स्मृतिकाना सिंघा ने कुक मैजिक, अवंत गार्डे और ऐसे बहोत सारे ब्रांड के लिए काम किया है