Breaking News
Home / Latest News / मातृत्व (ऐ जर्नी ऑफ माँ बाई निरवाना) ने पेरेंट्स डे के दिन मातृत्व पर एक प्रोग्राम निरवाना के द्वारा आयोजित किया 

मातृत्व (ऐ जर्नी ऑफ माँ बाई निरवाना) ने पेरेंट्स डे के दिन मातृत्व पर एक प्रोग्राम निरवाना के द्वारा आयोजित किया 


 
मातृत्व (ऐ जर्नी ऑफ माँ बाई निरवाना) पेरेंट्स डे के दिन मातृत्व पर एक प्रोग्राम निरवाना के द्वारा आयोजित किया गया।जिसका नाम रहा ऐ  जर्नी ऑफ माँ  बाय निरवाना ।इस प्रोग्राम का यह थीम उन स्पेशल माताओं के स्ट्रगल, एफर्ट्स ,एंड डेडीकेशन को समर्पित था जिन्होंने अपने स्पेशल नीड्स बच्चों को पालने में अपना जीवन लगादिया l नवीनता, निरवाना की फाउंडर का कहना है कि इन माताओं को भी मोटिवेशन मिलना चाहिए ।इन माताओं को भी इसका श्रेय मिलना चाहिए ,जो निस्वार्थ भाव से ना केवल इन बच्चों की सेवा करती है, अपितु विपरीत हालातों में समाज और अनेकों मुसीबतों से लड़ कर इनका लालन पालन करती है।इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों ने और उनकी मांओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो कभी मंच पर आने का सोच भी नहीं सकती थी अपनी प्रतिभाओं को दिखाकर और अपने जीवन के संघर्ष को बता कर उपस्थित मेहमानों और बाकी सभी ऑडियंस को भावविभोर कर दिया!
फेमस स्पोर्ट्स वियर HEKA के फाउंडर डायरेक्टर मनोज चौधरी और मीना गुप्ता में भी आकर  निरवाना टीम के बच्चों को उपहार देकर निरवाना के साथ सहयोग  का फैसला किया! फिल्म डायरेक्टर दीपांकर जी ने भी इन बच्चों के साथ मिलकर इनको अपने ओ टी टी प्लेटफॉर्म के जरिये काम देने का आश्वासन दिया! प्रोग्राम के मुख्य सहयोगी अभिजीत जी और तापस दास ने भी निरवाना का के प्रयासों की प्रशंसा की और आगे आने वाले समय में इन बच्चों को और इनकी मां को आगे बढ़ाने का वायदा किया! निरवाना के प्रयास ना केवल इन बच्चों के लिए  बल्कि उनकी मांओं के लिए भी हैं सराहनीय है!
PLZ SUBSCRIBE NEWS CHANNEL (HINDUSTAN NEWS NOW)  https://www.youtube.com/channel/UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ  And न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.