

फैशन जगत आज काफी तेज़ी से आगे बढ़ता हुआ देखा जा सकता है, लड़के हो या लड़कियां सभी लोग इस ग्लैमर्स दुनिया में अपना कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं और उनके उस सपने को हकीकत में बदलने के लिए ग्रूम एंड ग्लैम मॉडलिंग एजेंसी हमेशा कुछ अलग ले कर आती है। और इस बार ताज नगरी में ग्रूम एंड ग्लैम मॉडलिंग एजेन्सी द्वारा एफ-कनेक्ट फैशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें उभरते हुए माॅडलों को एक्सपर्ट्स द्वारा मॉडलिंग के गुड़ सिखाए गए। मौके पर मशहूर माॅडल, ग्रूमर एवं ग्रूम एंड ग्लैम एजेन्सी की संस्थापिका पी एस गीत जी ने बच्चों को रैम्प पर चलने की सही टेक्निक वा पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुड़ बताए। उनका कहना है कि मंजिल की ओर जाने वाला रास्ता बेसिक स्टेप्स और लगातार प्रैक्टिस के बाद आता है। साथ ही साथ कई खिताब अपने नाम कर चुके मशहूर मॉडल इकरार मलिक वा फैशन फोटोग्राफर आनंद ने स्टेज प्रेजेंस, एटिकेट्स, और कैमरा फ्रेंडली होने के टिप्स दिए तो वहीं फैशन डिजाइनर निशत मिर्जा ने बच्चों को सिखाया कि कैसे अपने शारीरिक बनावट के अनुरूप कपड़ों एवं रंगों का सही चयन कर के अपनी खूबसूरती को और निखारा जा सकता है। वर्कशॉप में मुख्य रूप से उपस्थिति ग्रूम एंड ग्लैम एजेन्सी के सह संस्थापक रॉबिन शर्मा एवं दिल्ली से कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सक्सेना की रही। 4 घंटे चली इस वर्कशॉप का आयोजन ताज नगरी के होटल ताज वेंचर में हुआ ।


आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND PLZ Subscribe HINDUSTAN NEWS NOW NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles