ऑल इण्डिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिजनौर की वार्षिक सामान्य बैठक सर्किल उपाध्यक्ष जी की
श्री चुन्नी सिंह की अध्यक्षता मे गायत्री पीठ पीठ शक्ति चौक बैराज रोड बिजनौर मे सम्पन्न हुई। बैठक में श्री ब्रजलाल जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया व श्री सरदार मौहम्मद को सचिव चुना गया। उपाध्यक्ष के पद पर आर.के.शर्मा, एस.के.अग्रवाल, बृजेश कुमार, सहायक जिला सचिव के पद पर हुकुम सिंह, राम कुमार,सत्य पाल सिंह,ए.के.भटनागर, कोषाध्यक्ष के पद पर मदन पाल सिंह, उप कोषाध्यक्ष के पद पर मंगल सिंह रावत, लेखा परीक्षक पद पर राकेश प्रसाद शर्मा, संगठन सचिव के पद पर धर्म सिंह,अबुल हसनैन,राम सिंह बिष्ट,कल्याण सिंह,राम गोपाल सिंह सैनी व कार्यकारणी पदाधिकारी के पद पर योगेंद्र कुमार,वीर सिंह,मोहम्मद याकूब, नरदेव शर्मा,वी.के.जोशी,ए.के.गुप्ता को चुना गया
बैठक में कुछ को छोड़कर सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। साथ ही आठ नए सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रति व्यक्ति ₹1000/का शुल्क देकर इस एसोसिएशन की आजीवन सदस्यता ग्रहण भी की।कुछ अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अगले सप्ताह तक शुल्क देकर आजीवन सदस्यता ग्रहण करने का आश्वासन दिया है।वर्तमान में बिजनौर में इस एसोसिएशन के कुल 77 आजीवन सदस्य हैं। इसी बैठक में अगले सत्र हेतु हुए चुनाव में पदाधिकारियों को सर्व सम्मति से चुना गया है जिसकी आधिकारिक सूचना सभी संबंधितों को अलग से भेजी जा रही है।
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करो https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND PLZ Subscribe HINDUSTAN NEWS NOW NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/ UCDsH7S3IT4Q9EUxnTu4zoqQ न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles