आज बात करते हैं ऐसे इन्सान की जिनका बचपन से ही अच्छे और नेक काम करने वाली आदतें रहीं हैं। बात करते हैं बंटी वसन जी की बंटी वसन जी एक अच्छे परिवार से हैं और बंटी वसन जी बताते है कि वह गरीब परिवारों की मदद हमेशा करते हैं। उनसे किसी का दुःख देखा नहीं जाता। बंटी वसन जी बताते है कि वो एक यु टुबर है (Youtuber) उनका यु टुब पर(YouTube) चेनल है। और बंटी वसन जी अपने चैनल पर अच्छी अच्छी विडियो डालते हैं। बंटी वसन जी ने आज तक बहुत अच्छे काम किए हैं और करते रहेंगे। बंटी वसन जी गरीब परिवारों के मसीहा है । और बंटी वसन जी कहते हैं कि वो अपनी सारी जिंदगी ऐसे ही अच्छे काम करते रहेंगे। बंटी वसन जी का यु टुब पर चैनल है। बंटी वसन के नाम से।(Bunty Vasan) आप सभी भाई-बहनों को बंटी वसन जी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ RN TODAY NEWS CHANNEL (AND) न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)