ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम ह्यूमेनिटी एंड पीस फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर समाजसेवी आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ को संस्था के फाउंडर चेयरमेन डा0 साजिद अली द्वारा इंडियन हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मोहम्मद आतिफ उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश में पिछले कई वर्षों से समाजसेवी के रूप मे सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।
आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ को समाज सेवा में उनके विशेष योगदान व मानवाधिकारो के हनन को रोकने में उनकी विशेष भूमिका को ध्यान में रखते हुये उन्हें ये सम्मान दिया गया है।
गोरतबल हो कि आतिफ राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष है
श्री आतिफ ने देश की आम जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने मौलिक अधिकारों को जानने का आह्वान किया
आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ ने इंसानियत धर्म को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि हमे बिना किसी भेदभाव के गरीब और मज़लूम लोगों की मदद करनी चाहिए।
आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ को इससे पहले भी समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय हिन्द गौरव अवार्ड,राष्ट्रीय स्वार्णिम हिन्द अवार्ड, हिन्द गौरव अवार्ड से नवाजा जा चुका है
https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ RN TODAY NEWS CHANNEL (AND) न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)