मतलब ” THIS LIFE IS TO HELP OTHERS “
किसी के दुःख की वजह बनना आसान है लेकिन किसी के सुख की वजह बनना बहुत ही मुश्किल है। फिर भी बहुत से मासूम एवं जरूरतमंद बच्चों को खुशी देने के लिए ” अभ्युदय समूह” संस्था कार्य करती आ रही है। १५ अगस्त , ७५ वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ” ओमशांती बालिकाश्रम” मे एक कार्यक्रम एवं सहभोजन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम मे “SPICE UP EVENTS” ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
“SRPEAD LOVE ” इस उद्देश्य को लेकर ” अभ्युदय समूह” का हर इक सदस्य निस्वार्थ भाव और पूरी ईमानदारी के साथ समाज कार्य की राह पर चल रहा है।
” HELPING HAND IS BEETER THAN PRAYING HAND” इस विचार को कृति मे परिवर्तित करके दिखाने वाले “अभ्युदय समूह” के कार्य को हमारा सलाम । और पुढील अच्छे कामों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ।
https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be RN TODAY NEWS CHANNEL (AND) न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)