

मिसेज यूनिवर्स 2022 का खिताब तृप्ति रॉय चौधरी ने अपने नाम किया







एक बार फिर Enigma इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने 19 अगस्त 2022 को पटाया थाईलैंड में प्रतिष्ठित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स पेजेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है। मिस/मिसेज यूनिवर्स, वर्ल्ड, एशिया और इंडिया इंटरनेशनल के खिताब उन प्रतियोगियों को प्रदान किए गए, जिनका प्रतिनिधित्व दुनिया भर से किया गया था।




मिस एंड मिसेज कैटेगरी में दुनिया भर से कुल 25 प्रतिभागी थे, जिनसे मिसेज तृप्ति रॉय चौधरी को गोल्ड कैटेगरी इनिग्मा मिसेज यूनिवर्स 2022 से सम्मानित किया गया। इस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने के लिए हमारे फैशन कोरियोग्राफर और ग्रूमर श्री श्रीकुमार (पद्मावती प्रोडक्शन) को भी धन्यवाद देना पसंद करते हैं, जिन्होंने हमें थाईलैंड में 2 दिनों के लिए प्रशिक्षण और सौंदर्य सत्र दिया है, बदलाव: श्रीमती उषा गांधी और टीम और जूरी सदस्य मिसेज रूपल मोहता (मिसेज यूनिवर्स), मिस्टर प्रदीप पाली (बरकत प्रोडक्शन), मिस दिव्यानी कटारा (राजस्थान ब्रांड एंबेसडर), मिस्टर अंशुमन (दाइची द ट्राइटन होटल) और ट्रैवल पार्टनर मिस्टर हरीश भाई (स्टैग ट्रैवल मेट) दुबई में अगला इवेंट 2023 जिसका आयोजन एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा है।





https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL (AND) न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)

