शीलू त्यागी के जन्मदिन पर एक खास पार्टी का आयोजन हुआ
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 के पेसिफिक मॉल में स्थित पोकर कैफे में शीलू त्यागी के जन्मदिन पर एक खास पार्टी का आयोजन हुआ , इस पार्टी में शीलू त्यागी के खास दोस्तो ने भी उपस्थित होकर शीलू को जन्मदिन की बहुत शूभकमानाए दी। दूर दूर से शीलू के सभी दोस्तो ने केक काट कर शीलू का जन्मदिन मनाया।
वही बर्थडे गर्ल शीलू त्यागी ने अपने सभी दोस्तो जिनके नाम किया उनके नाम अजीता सिंह, मिशेल डेविड, कविता अरोड़ा, शालिनी कौशल, तमन्ना सेठी, राज प्रीत, पूजा सिंह भाटी, सिंगर हेमा सक्सेना, शैली धागत, मेघना खुराना, ज्योती सेठ, अंजू टिकरी, परमप्रीत, नीरू, रेनू, सुषमा, अनुराधा, वैशाली, मोना आदि शीलू ने अपने इन सभी दोस्तो का धन्यवाद किया जिन्होने अपना कीमती समय मेरे इस जन्मदिन की पार्टी के लिए निकाला वही शीलू त्यागी ने अपने स्पॉन्सर पार्टनर त्रीचप हेयर केअर पार्टनर, पचौली वैलनेस पार्टनर, रेमो एंटरटेनमेंट ब्रांड मार्केटिंग पार्टनर का भी धन्यवाद किया जिन्होने इस पार्टी को सफल बनाने में सहयोग किया।
https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL (AND) न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)