
भोपाल में स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में मिस ब्राइडल मध्य प्रदेश २०२२ का डिवाइन इवेंट के द्वारा आयोजन किया गया मिस ब्राइडल में छिंदवाड़ा की वैशाली भोजने ने २nd रनर अप का खिताब जीत दर्ज करके अपने शहर छिंदवाड़ा का नाम रोशन किया। वैशाली भोजने का कहना है की इसके बाद उनका लक्ष्य मिस इंडिया नेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना है। वही Judging में मोहित तिवारी, आकांक्षा राव, mantasha खान, और काजल दुबे रही । ऑर्गेनाइजर रितेश यादव और रुबीना अली का कहना है की यह प्रतिभा साल में एक बार होती हैं जिसमे सभी विनर को १ लाख का कॉन्ट्रैक्ट प्राइज दिया जाता है ।

https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL (AND) न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)
