#Astro #Neha #gupta #WhatsApp no-9654032267
#Radha Ashtami: सुखी दांपत्य जीवन चाहिए तो रखें राधा अष्टमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व
Radha Ashtami 2022 हिंदू धर्म में श्री कृष्ण को राधा जी के #बगैर अधूरा माना गया है। राधा के साथ में श्रीकृष्ण की पूजा करने
Radha Ashtami 2022। हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के समान ही राधा जी को भी पूजनीय माना गया है और कृष्ण #जन्माष्टमी के समान ही राधा अष्टमी का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। हाल ही में देशभर में #जन्माष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया था। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के करीब 15 दिन बाद हर साल राधाष्टमी मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक #भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली जन्माष्टमी के बाद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस साल राधा अष्टमी 04 सितंबर 2022 को है। धार्मिक मान्यता है कि #राधा अष्टमी व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहता है। पति पत्नी में प्रेम बना रहने से परिवार में भी शांति बनी रहती है।
राधाष्टमी व्रत करने की विधि;-
– श्री राधाष्टमी व्रत के दिन: सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि #क्रियाओं से निवृत होकर श्री राधा जी का पूजन करना चाहिए।