
बॉलीबुड अभिनेत्री एवम् महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022 की को ऑर्गनाइजर बंशी ठाकर ने हमारे संबाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया की, मुझे बचपन से ही अभिनेत्री बनने का शौक था। जो आज साकार होते नजर आ रहा हैं।उन्होंने बताया कि मैंने बचपन में मीरा सोलो परफॉर्मेंस किया था। जो कि लोगो को बहुत ही अच्छा लगा। लोगो ने ने हमारे अभिनय की तारीफ की थी। वही से हमारे अंदर अभिनय का कीड़ा उत्पन हुआ। इसीप्रकार अभिनय करने का सिलसिला प्रारम्भ हुआ और मुझे एक विज्ञापन अकलिने वाटर फ़िल्टर के लिए किया जिससे मुझे गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्रीज के अच्छे मझे एक्टर, एक्ट्रेस से मिलने का मौका मिला और इसी कारण आज अच्छे मुकाम पर हूं। उन्होंने बताया कि मुझे 2019 में एक शार्ट फ़िल्म ” महाकाली मातारानी , में मुख्य रोल के लिए चुना गया । किये गए अभिनय से मुझे प्रसिद्धि मिली हैं। इसके बाद एक फ़िल्म परदेशी में कॉमेडी का रोल किया हैं। गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्रीज की एक शार्ट फ़िल्म में एक डॉक्टर का अभिनय करने का मौका मिला उसे बखूबी से निभाया गया। अभिनय के कारण मुझे हर तरफ प्रसंशा मिल रही हैं। हमारे शुभचिंतक तथा मीडिया प्रभारी गिरजा शंकर अग्रवाल जी का विशेष योग्यदान मिल रहा हैं।



PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)