सुर समाग्री लता मंगेश्कर की याद में तथा महाराजा अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर छब्बीस सितम्बर को ऑनलाइन हो रहे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022 के लिए भारत के कई प्रदेशो से फ़िल्म मेकर्स के द्वारा “रक्षाबंधन का गिफ्ट, विचारा दमाद, उम्मीद की किरण, गुरूजी उदास, लड़का हो पास , तोर कसम, मैं दिबाना हो गया , कौमार्य इक प्रथा, स्वच्छ भारत, सन्देश इक परदेश, दरिंदा हूं मैं, 16 अगस्त जैसी फिल्में आ चुकी हैं। इनमें से कुछ फ़िल्मो को सिलेक्ट किया जायेगा। चुकी गयी फ़िल्मो को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ग्रुप , पेज के माध्यम से फ़िल्मो की लिंक , पोस्टर शेयर किये जायेगें।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया की हमारे फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित कराने में सरिता श्रीवास्तव, रौशनी सिंह, बंशी ठाकर , हिना कौसर, प्रिया परमार, खुशबू वर्मा, चेतना द्विवेदी, के साथ साथ अनेक सहयोगियों का सहयोग मिल रहा हैं।
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)