

नई दिल्ली: हैंगओवर नाईट का एक ऐसा शख्स जिसकी पार्टी मे आने के लिए एडवांस बुकिंग का सिलसिला शुरु हो जाता है। जिसकी पार्टी मे केवल भारतीय ही नहीं नेपाल, इंग्लैंड जैसे फोल्लोवर्स शिरकत करते है। वह नाम कौन नहीं जानता यह ऐसा नाम है जो सबके दिलो मे जगह बना चुका है वेलकम टू हैंगओवर नाइट्स विथ साहिल सोंधी। साहिल सोंधी हैंगओवर नाइट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर है। जो अपनी पार्टी मे अपने फोल्ल्वेर्स के साथ हमेशा मस्ती करते दिखाई देते हैं।



आपको बता दे हमेशा आपने साहिल सोंधी की पार्टी का आंनद वीकेंड के शनिवार की रात उठाया होगा। मगर इस बार साहिल सोंधी यह पार्टी फ्राइडे नाईट
16 सितम्बर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश मे स्तिथ पैसेंजर बार मे आयोजित कर रहे है जिसका समय रात 9 बजे से रात 12 बजे तक रखा गया है। साहिल सोंधी की हैंगओवर नाइट्स पार्टी मे आप शैंपियन का जमकर लुत्फ़ उठा सकते है। साहिल सोंधी की इस शैंपियन पार्टी मे ग्लेमर , हसीनाओं का ताँता लगने वाला है।



PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)
