जोधपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउन्ट आबू में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन 2022 आज़ादी के महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के तहत जोधपुर की सिद्धि सोमानी जौहरी बतौर अतिथि आमंत्रित और अवार्ड से सम्मानित किया गया।”विश्व शांति का अग्रदूत भारत” विषय पर आधारित ये सम्मेलन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से समर्थित और ब्रह्मकुमारी विश्व मुख्यालय, आबू की ओर से आयोजित किया गया जिसमें देश-विदेश के नामचीन हस्तियाँ को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें सूर्यनगरी की बहु और नेपाल को बेटी सिद्धि को भी पुरस्कृत होने का अवसर मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा के एमपी सुधांशु त्रिवेदी, पद्मश्री जितेंद्र शैंटी, राजयोगि बृजमोहन, जी हिंदुस्तानी के मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह, नालंदा यूनिवर्सिटी की वाइस चैन्सेलर प्रफ़ेसर सुनैना सिंह, राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी आशा दीदी, जी मीडिया की चीफ़ ऑफ़िसर रुचिरा श्रीवास्तव, माई एफ ऐम के सीईओ राहुल नमजोशी, नवभारत टाइम्ज़ के एडिटर सुधीर मिश्रा आदि रहे। सिद्धि कई संघठनों की ब्रांड एम्बेसेडर भी है। जिनमें भारत-नेपाल ग्रीन मिशन की ब्रांड एम्बेसेडर, राष्ट्रव्यापी मुफ्त शिक्षा ऐप विद्या की ब्रांड एंबेसडर, महिला अधिकारिता के लिए राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर, भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिक्षा राजदूत, भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के राज्य उपाध्यक्ष रहने के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की प्रदेश महिला अध्यक्ष भी है। सिद्धि ने सौंदर्य प्रतियोगिता में भी अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने शादी के बाद मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2019 व मिसेज गैलेक्सी क्वीन इंडिया 2019 का खिताब भी अपने नाम दर्ज किया है। वे इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के कार्यकारी निदेशक की ओर से सम्मानित हो चुकी है।
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)