
डॉ कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर को आयोजित करने जा रहे हैं “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022” पुरुस्कार समारोह के बाद वह अपनी हिंदी फिल्म आत्मा डॉट कॉम की शूटिंग करेंगे शुरू

मुम्बई। अब अवार्ड फंक्शन्स के शोमैन के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर 2022 को भव्य रूप से “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022” का आयोजन मुम्बई में दूसरी बार करने जा रहे हैं। इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। केसीएफ प्रस्तुत यह पुरस्कार समारोह मुम्बई में अंधेरी स्थित मेयर हॉल में 2 अक्टूबर 2022 को होगा। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022 से उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान इस अवार्ड समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस पुरस्कार समारोह के बाद डॉ कृष्णा चौहान अपनी अगली हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में सबसे चर्चित शख्सियत माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।
आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम “ज़िक्र तेरा” हाल ही में रिलोज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म “आत्मा डॉट कॉम” अगले माह फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)
RN TODAY Online News Portal