
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – आज 13 सितंबर को प्रवीण कुमार सीने केयर प्रोडक्शंस निर्देशक निर्माता फिल्म बंधु के सयुक्त उप निदेशक दिनेश सहगल जी उत्तर प्रदेश से लखनऊ में सूचना व जनसंपर्क विभाग में मिले अपनी एक फीचर फिल्म के बारे में बात की जो कोरोना 19 पर आधारित है प्रवीण कुमार इस फिल्म को महामारी पर बनाने वाले इस बात को लेकर माननीय महोदय श्री दिनेश सहगल जी से बात की उन्होंने प्रवीण कुमार की फिल्म की पटकथा को पढ़ा उनको अच्छा लगा उन्होने प्रवीण कुमार जी को उत्तर प्रदेश की धरती पर बनने वाली फिल्मों को सहयोग करने की बात की परदेश के नए नए कलाकारों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर फिल्म बनाने पर धनराशि फिल्म बंधु की तरफ से भी मदद करने की बात की जिससे निर्देशक प्रवीण कुमार का हौसला बढ़ा और अब ज्यादा से ज्यादा फिल्मों का निर्माण करने की लालसा को जाग्रत किया है
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.