
इस सीरीज की प्रोड्यूसर प्रियंका ओर डायरेक्टर धीरज शर्मा से हुई बातचीत मे उन्होन बताया की, इस सीरीज का पहला पार्ट शूट हो गया है, जो संभव है कि जल्द ही दर्शको देखने को मिल जाएगा।
कहानी के बारे में अधिक न बताते हुए, उन्होन बताया की ये एक हॉरर प्रोजेक्ट है, जो पंजाब के अमृतसर में शूट किया गया है। उन्होने ये भी बताया की इस सीरीज में पंजाब के जाने-माने चेहरे महावीर बुल्लर, सोनू प्रधान, करण सिंह भी आपको नजर आएंगे।
उन्होन ये भी बताया की जैसा की पंजाब में हॉरर प्रोजेक्ट कम ही बनते हैं ओर हम इस उम्मीद के साथ ये प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं की पंजाब के साथ-2, पंजाब से वाहर की ऑडियंंस भी इसे पसंद करे ओर अपना प्यार ओर साथ हमें ओर हमारे कलाकारों को दें।
निर्माता – प्रियंका, निर्देशक – धीरज शर्मा, डी.ओ.पी- डी.आर भट्टी, सहायक निदेशक – सतवीर ढिल्लों, संगीत – हरिंदर सोहल


कास्टिंग –
महाबीर बुल्लर, सोनू प्रधान, करन सिंह, हरिंदर सोहल, अनुराधा शर्मा (मुंबई), पूनम वालिया (मुंबई), हरपाल सिंह बुट्टर, सतनाम बिजलीवाल, हरपाल सिंह बुट्टर, सतराज बुल्लर, मंजीत कौर, सिमरन सिंह धुन, हरमन कौर, प्रिया राजपूत, यश कौर, अलीशा, राणा मानो चहल, सिमरप्रीत कौर, बेवी बैशनवी
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)