Breaking News
Home / Latest News / मैं एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हूं अर्चना श्रीवास्तव 

मैं एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हूं अर्चना श्रीवास्तव 


बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – हमारे संबाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को मध्यप्रदेश के एक जबलपुर शहर की रहने वाली एक कलाकार अर्चना उर्फ़ अर्ची श्रीवास्तव ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश के छोटे से शहर जबलपुर में हमारा  जन्म हुआ।  मैं अपना एक सपना लेकर दिल्ली आई थी। मैने लवी फैशन के साथ फैशन शो में भाग लिया। और बेस्ट ब्राइडल का अवार्ड अपने नाम किया। फिर मुझे वहा से एड शूट के लिए ऑफर आए

मैने एलो पेरिस के लिए एड शूट किया इसके बाद प्रिंट शूट इंस्टाग्राम पेज के लिए सॉन्ग फ़िल्म फुल नौटंकी जीत प्रोडक्शन के साथ उसी समय एक शूटिंग पर मेरी सीने केयर प्रोडक्शंस की टीम से थोड़ी मुलाकात हुई टीम के सदस्य ने मेरी एक्टिंग की वीडियो सीने केयर प्रोडक्शंस के ऑनर प्रवीण कुमार डायरेक्टर को दिखाई , मेरी एक्टिंग से प्रवीण कुमार  प्रभावित हुऐ  और फिर उन्होंने मेरी फोटो प्रोफाइल ली। टीम के उसी सदस्य ने मेरी मीटिंग प्रवीण कुमार से कराई । मीटिंग के बाद मुझे लगा सच में प्रवीण कुमार जी एक अच्छे निर्माता निर्देशक होने के साथ साथ बहुत ही अच्छे इंसान भी है जो की सिर्फ कलाकार की प्रतिभाओं कला से पहचान  हो। और अपने प्रोडक्शन में काम देते है । किसी तरह की कोई मांग नही करते। जैसे आज कल के लोग शॉर्ट फिल्म वेबसरीज़ के नाम पर लड़कियों के साथ गंदा काम करते है प्रवीण जी ऐसे नहीं है। उन्होंने सिर्फ मुझे मेरी कला देखकर ही अपनी आने वाली फिल्म में लीड किरदार निभाने को दिया मैं अर्चना उर्फ़ अर्ची अपनी मीडिया के फ़िल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल और प्रवीण सर का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहती हूं की उन्होंने मुझे अपनी बॉलीवुड फिल्म में अभिनेत्री के रूप में अवसर दिया।
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Roses, Lilies & Hybrids

🔊 पोस्ट को सुनें Roses, Lilies & Hybrids   My body bleeds it bleeds with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow