बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
‘पलटू चाचा’ चाचा बिहार की राजनीति में खूब फेमस हुआ, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस्तेमाल किया गया था। अब इसी टाइटल से लोकप्रिय रैपर हितेश्वर ने अपना नया रैप गाना रिलीज कर दिया है। उन्होंने इस गाने के जरिए बिहार की शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध, रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों के लिए नीतीश कुमार को बिना नाम लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसके लिए उन्होंने ‘पलटू चाचा’ शब्द का इस्तेमाल खूब किया है। उनका यह गाना आज ही रिलीज हुआ है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।हितेश्वर ने गाना ‘पलटू चाचा’ अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस गाने के प्रोड्यूसर पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। गाने को लेकर हितेश्वर ने कहा कि पलटू चाचा, में हमने बिहार की हालात को सामने रखा है। आखिर एक मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश को अपनी कुर्सी के लिए उनके हाल पर छोड़ देता है। ऐसे में उस प्रदेश का क्या होगा। हम अपने गाने के माध्यम से इस सवाल को इरेज कर रहे हैं। अभी भी जरूर देखिए। बहुत मजा आएगा। यह गाना हमने किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि एक फैक्ट के रूप में लेकर आए हैं। इससे बिहार की जनता रिलेट कर पाएगी। उन्हें पसंद भी आएगी। आपको बता दें कि रैप गाना पलटू चाचा को हितेश्वर ने आवाज दी और इसके म्यूजिक वीडियो में भी वे नजर आए हैं। हितेश्वर इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी गाना बना चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। वे एकमात्र ऐसे रैपर हैं, जो भोजपुरी में भी रैप सॉन्ग लेकर समय – समय पर आते रहते हैं। इसी क्रम में उनका यह रैप सॉन्ग पलटू चाचा है, जिसे हितेश्वर ने कुणाल बिहारी के साथ मिलकर लिखा है। वीडियो डायरेक्टर अजय (बजरंगी) हैं।
PLZ Subscri RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)