Home / Latest News /  यूपी व उत्तराखंड में प्रारम्भ हुआ ग्लोबल गर्ल्स विंग

 यूपी व उत्तराखंड में प्रारम्भ हुआ ग्लोबल गर्ल्स विंग


(अब विडियो कान्फरेसिंग के माध्यम से लड़कियाँ जुडेगी पूरी दुनिया से)
सिंगापुर: ग्रेस लेडीज एक अन्तराष्ट्रीय कम्पनी है जो सिगापुर में 2009 में मेडम सोना पान्डेय ने प्रारम्भ की थी अब उत्तराखंड एवं यूपी में ग्रेस लेडीस ग्लोबल गर्ल्स विंग की स्थापना की है
ग्रेस लेडीस एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है जो 2009 से सिंगापुर एवं अन्य बहुत से देशों में महिला शिक्षा सशक्तिकरण  एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है 10,000 से ज्यादा महिलाएं ग्रेस लेडीज कंपनी के नेटवर्क में है मैडम सोना पान्डेय जो इस कंपनी की ओनर है वह अमेरिका में रहती है एवं एक अंतरराष्ट्रीय उद्यमी है वह अमेरिका में रहकर ही कई और देश में महिलाओं एवं लड़कियों को उनका भविष्य बनाने में सहयोग कर रही है वह कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित है और एक सफल उद्यमी है
          मैडम सोना पान्डेय की महिलाओं एवं लड़कियों को समक्ष बनाने की सोच से ही ग्रेस लेडीस ग्लोबल गर्ल्स विंग का प्रारंभ उत्तराखंड एवं यूपी में हुआ है उन्होंने प्रीति प्रजापति जो काशीपुर उत्तराखंड में रहती है उन्हें इस ग्लोबल विंग का एंबेसडर मनोनीत किया है प्रीति प्रजापति काफी समय से लड़कियों को अलग-अलग तरीके से प्रेरित एवं प्रोत्साहित करती रही है उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए वह इस पद के लिए मनोनीत की गई हैं
         ग्रेस लेडीस ग्लोबल गर्ल्स विंग एक  नये तरीके की संस्था है जो ग्रेस लेडीज ऑनलाइन सेल्फ एम्पलोइमेट स्कूल का एक पार्ट है इस विंग का ऑनलाइन लांच 1 अप्रैल 2021 को हो चुका है यह संस्था हर एक वर्ग की लड़कियों के लिए है यह सिर्फ गरीब लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि सभी वर्ग की लड़कियों के लिए कार्य करेगी एवं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के साथ एक उज्जवल भविष्य बनाने का मार्गदर्शन करेगी इस तरह की संस्था पहली बार उत्तराखंड एवं यूपी में प्रारंभ हुई है जो कि लड़कियों को उच्च स्तर के अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन, अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, ग्लोबल एक्सपोजर, एडवांस टेक्नोलॉजी की शिक्षा, उच्च स्तर के अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार एवं वर्कशॉप प्राप्त करेगी
         यह संस्था पूरी तरह से प्रयासरत्त होगी लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं उनका मनपसंद कार्य करने में उनकी आर्थिक एवं शैक्षिक मदद करने के लिए इस संस्था की सभी मीटिंग एवं सेमिनार सिर्फ ऑनलाइन वीडियो कान्फरेसिंग के द्वारा ही होंगे विंग को ज्वाइन करने के लिए लड़कियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है वह अपने घर से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ सकती हैं
      इस विंग को ज्वाइन करने के लिए आप ग्रेस लेडीस की वेबसाइट  www.thegraceladies.com   पर जा सकते हैं या फिर ग्रेस लेडीस के फेसबुक पेज पर मैसेज कर सकते हैं या फिर ग्रेस लेडीस के इंडिया नंबर 9058710640 पर कॉल कर सकते हैं
     विंग के लांच पर मैडम सोना पान्डेय एवं मिस प्रीति प्रजापति को कई सम्मानित हस्तियों एवं संस्थाओं से बधाई मिली है इस अवसर पर उनके परिवार के अरुण कुमार विश्नोई, सीता वश्नोई,
प्रफुल्ल मोहन पान्डेय, ओम राज सिंह प्रजापति ने बधाई दी। (रिपोर्टर – रिहान अन्सारी 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow