
छिंदवाड़ा। पुलिस मुख्यालय स्थल पर चेतना अभियान की शुरुआत की गई l
पुलिस विभाग एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन( एनजीओ) के द्वारा जागरूकता अभियान की शुरुआत प्राइवेट बस स्टैंड सत्कार तिराहे पर डिजिटल संदेश चलाकर की गई |
नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन ( एनजीओ) छिंदवाड़ा के प्रेसिडेंट तरुण तिवारी ने बताया कि एनजीओ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में चेतना अभियान में सहभागिता दी जा रही है|
जिला महिला अपराध प्रभारी सीएसपी सुश्री श्वेता शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, बाजारों ,नवरात्र के पंडालों, स्कूल , कॉलेज ,कोचिंग संस्थान आदि स्थलों पर विभिन्न प्रकार जैसे रंगोली, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक ,आदि के माध्यम से जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे|
जिसकी शुरुआत प्राइवेट बस स्टैंड के सामने सत्कार तिराहे पर डिजिटल एलईडी के माध्यम से जागरूकता संदेश चला कर की गई |
पुलिस विभाग एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन ( एनजीओ)ने इस अभियान में सहभागिता हेतु शहर के सभी समाज सेवीसंगठनों एवं समाजसेवियों से सहयोग एवं सहभागिता की अपील की है|
विदित हो कि अभियान चेतना पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है जिसमे मानव दुर्व्यापार एवं महिलाओं बालिकाओं के प्रति घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक कर संवेदनशील बनाने हेतु अभियान चेतना नवरात्रि में 9 दिन तक चलाया जाएगा। 4 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्त होगा |
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)