गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
कोंच (जालौन) सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित 7 वां उत्तर प्रदेश महोत्सव में नगर की व्यूटीशियन अंशू सोनी को सम्मानित किया जाएगा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सृजन फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश महोत्सव में नगर की ब्यूटीशियन अंशू सोनी को प्रतिभा प्रोत्साहन एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह महोत्सव 8 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक राजधानी में आयोजित है। विदित हो कि अंशू सोनी अपने स्टेट बैंक स्थित काया ब्यूटी पार्लर के द्वारा निरन्तर प्रतिभा प्रोत्साहन एवं जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी रहती है। तृतीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन में भी ब्यूटीशियन अंशू सोनी का विशेष सहयोग रहा। काया ब्यूटी पार्लर की संचालक ब्यूटीशियन अंशू सोनी को उत्तर प्रदेश महोत्सव में सम्मानित होने की खबर सुनते ही लोगों में हर्ष है कोंच फ़िल्म फेस्टिवल से जुड़े लोगों ने भी अंशु के सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)