

ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर ने आईसीएसआई (द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया) के सहयोग से संयुक्त रूप से 30 सितंबर 2022 को यूनिवर्सिटी कैंपस में टीचर्स कांफ्रेंस – एम्पावरिंग एजुकेटर्स का आयोजन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील के सोमानी, आईसीएसआई इंदौर चैप्टर सीएस- अरविंद कुमार मीणा ने की। सम्मेलन में अतिथि वक्ता क्रमशः सीएस डॉ मनोज जोशी – वित्त नियंत्रक और कंपनी सचिव और सीएस पंकज कोठारी – निदेशक – प्रभाव प्रशिक्षण समूह हैं। प्रो. डॉ. आर.के. जैन, डीन रिसर्च ने स्वागत भाषण दिया। सम्मेलन में पूरे मध्य प्रदेश के 80 शिक्षकों की बैठक हुई थी। सम्मेलन ने तनाव प्रबंधन, जीवन कौशल और आईसीएसआई की पहल पर ध्यान केंद्रित किया, जो इंदौर चैप्टर द्वारा शिक्षा को सशक्त बनाने और उत्कृष्टता लाने के लिए किया गया था। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुप्रिया पाठक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और शिल्पी उपाध्याय व विमलेश पुराणी ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए.
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)