
समाज सेवा रिया दगड़ा को इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से किया सम्मान,
श्रेष्ठ कार्यो को देखकर समाज सेविका रिया दगड़ा को इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया,
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 जयपुर में 30 सितम्बर को आयोजित हुआ,
देशभर के पुरूषों व महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का सुनहरा मौका,

*जयपुर* – वैसे तो शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ने देशभर में अपनी अलग ही पहचान बनाई है वही समय-समय पर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन बेहतर कार्य करने वाले पुरुष और महिलाओं को सम्मानित करती रहती है साथ ही शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ने सामाजिक कार्यों में भी अपनी एक नई मिसाल कायम की है।
इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 का 30 सितम्बर को हुआ आयोजन
अंबालिका शास्त्री ने बताया कि शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले 30 सितम्बर को इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया , इस भव्य कार्यक्रम में ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय तथा गौरवपूर्ण कार्य कर समाज में एक नई पहचान व मिशाल पेश की है, ऐसे महिला एवं पुरुष विभूतियों को वर्ड लेवल पर सम्मानित होने का सुनहरा अवसर मिला, साथ ही समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी गई।
समाज सेवा रिया दगड़ा को उनके श्रेष्ठ कार्यो को देख कर उन्हे इस पुरस्कार से नवाज गया। रिया दगड़ा को इसे पहले भी उनके समाज सेवा के कार्यो को देखने का पुरस्कार से नवाजा गया है रिया दगड़ा काफ़ी सारे संस्थानो की ब्रांड एंबेसडर भी है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)