
आज महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर अरोरा ने हर्ष व्यक्त करते हुए यह जानकारी साझा किया कि महाविद्यालय के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत की गई बी. ए. प्रथम वर्ष की प्रथम सेमेस्टर की सभी सीटें अंतिम रूप से लॉक कर दी गई हैं, इस अवसर पर उन्होंने प्रवेश समिति के प्रभारी डॉ अजीत कुमार दीक्षित एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रबंधक डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी ने महाविद्यालय में प्रवेश पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एव प्रवेश समिति तथा उनके सहयोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह तथा अन्य शिक्षक साथियों ने भी हर्ष व्यक्त किया व बेहतर पढ़ाई लिखाई के माहौल के लिए सभी छात्र – छात्राओं को आश्वस्त किया ।
प्राचार्य ने यह सूचना भी प्रेषित की कि दशहरा अवकाश के पश्चात 6 अक्टूबर 2022 से बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाएंगी इसके लिए निर्धारित समय सारणी महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)