भाजपाइयों ने नगर के मोहल्ला पठानपुरा, नवाबपुरा, मुनीरगंज आदि बूथ संक्या 282, 216, 263 आदि बूथ पर वृक्षरोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपाई ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रदूषण मुक्त वातावरण ऑक्सीजन लेने के लिए हर व्यक्ति को अपने आसपास हरे भरे व फलदार वृक्ष लगाने चाहिए। क्योंकि वृक्ष छाया व फल के साथ-साथ हमारे वातावरण को भी शुद्ध करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कलवा शेख मंसूरी, हाजी यूनुस कुरैशी, मोईन खान, रिजवान सैफी, इस्लाम कुरैशी, फईम अंसारी, अकरम शेख, मोहम्मद अशरफ, शौरभ वर्मा, परविंद्र सिंह, तरणजीत सिंह, मोसीन कुरैशी आदि भाजपाई मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)