गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
जे. एम. फिल्म्स स्टूडियो इस नवरात्रि पर माता का नया भजन “ममता की छांव” यूट्यूब पर 2 अक्टूबर को रिलीज़ करने जा रहे हैं जिसे अपनी मधुर आवाज़ और संगीत से सजाया है सिंगर एम.जावेद. ने इस गाने के बोल नंदलाल गुडशेले और एम.जावेद. ने लिखे हैं , और इसके डायरेक्टर शोएब खान हैं, सिनेमेटोग्राफर जुबेर शैख हैं । इस म्यूजिक एल्बम में एम.जावेद , मुंबई में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके कलाकार राधाकृष्ण फेम अजय कुबेर , मौका ए वारदात फेम रेनू झावर , रजिया सुल्तान फेम रवि सिंह और टाइगर (डॉगी) ने अभिनय किया है । “ममता की छांव” भजन के कास्टिंग डायरेक्टर अजय कुबेर हैं इस भजन में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)