
नजीबाबाद। बिजनौर में आराध्या जन कल्याण निधि लिमिटेड का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ दीपांकर बौद्ध जी व उनकी समस्त टीम के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन पति नगर पालिका परिषद बिजनौर जनाब शमशाद अंसारी साहब ,एवं विशिष्ट अतिथि आराध्या ग्रुप की अध्यक्ष आराध्या राज गौतम एवं डायरेक्टर गौरव कुमार ,डायरेक्टर चंदन कुमार डायरेक्टर ,स्वाति बौद्ध डायरेक्टर, राहुल कुमार डायरेक्टर ,बंटी कुमार संरक्षक, नदीम अहमद लोन हेड, रिहाना परवीन ,शाहिन फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।जिसमें भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।जिसमे पदाधिकारी रेहान अंसारी, कारी याहया अंसारी, सलीम अहमद, इरशाद अहमद, मौहम्मद शाहरुख ,कृष्ण कुमार कौशिक,राहुल कुमार ,डॉक्टर जावेद अली मुजफ्फरनगरी,विशाल वर्मा ,अमित कुमार आदि संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का रहना हुआ। जिसमे सभी उपस्थित लोगों को आराध्या जन कल्याण निधि के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया। और सभी लोगो को निधि को आगे बढाने के लिये सभी से आग्रह किया गया सभी लोगो ने मिल कर निधि के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)