गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट जे. एम. फिल्म्स स्टूडियो की प्रस्तुति माता का नया भजन “ममता की छांव” यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही खूब धूम मचा रहा है एम .जावेद .की मधुर आवाज़ ने लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है।और इस खूबसूरत भजन का संगीत भी सिंगर एम.जावेद. ने दिया है जो लोगों के दिलों को छू रहा है हजारों की संख्या में लोग इस भजन को खूब पसंद कर रहे हैं इस गाने के बोल नंदलाल गुडशेले और एम.जावेद. ने लिखे हैं , और स्टोरी डॉक्टर अमित ओझा ने लिखी है , और वाइस ओवर अजय सिंह चंदेल ने दिया है , फ्लूट अंश शर्मा ने बजाई है । और इसके डायरेक्टर शोएब खान हैं, सिनेमेटोग्राफर जुबेर शैख हैं । इस म्यूजिक एल्बम में एम.जावेद , मुंबई में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके कलाकार राधाकृष्ण फेम अजय कुबेर , मौका ए वारदात फेम रेनू झावर , रजिया सुल्तान फेम रवि सिंह और टाइगर (डॉगी) ने अभिनय किया है । “ममता की छांव” भजन के कास्टिंग डायरेक्टर अजय कुबेर हैं इस भजन में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और आपके प्यार और आशीर्वाद से ही जे एम फिल्म्स स्टूडियो के द्वारा लगातार आप सभी लोगों के लिए बीच हमेशा कुछ नया देखने को मिलेगा । अजय कुबेर ने बताया इस भजन में मां बेटे के प्यार को एक दिल को छू जाने वाली स्टोरी के साथ दिखाया गया है , आप इस भजन को जे .एम.फिल्म्स स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)