

श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज में डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित इस संस्था के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गोयल (प्रधान), रचना गोयल (उपप्रधान), लक्ष्मण गोयल (सचिव), अंकुश गोयल (सह-सचिव) रमेश गोयल (ट्रस्टी)






सचिन माथुर (ट्रस्टी), प्रवीण गुप्ता (ट्रस्टी), संस्था के एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन श्री ललित गोयल एवम निदेशक रुची ढींगरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी विद्यार्थियों ने डांडिया महोत्सव में आकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का जोश एवम उत्साह देखने को बन रहा था। इस कार्यक्रम में संस्था से सफलतापूर्वक कोर्स करने पर विद्यार्थियों को डिप्लोमा देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन श्री मुकेश गोयल ने दुर्गा नवमी की सभी विद्यार्थियों एवं आए सभी अतिथियों को बधाई दी। संस्था के एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन श्री ललित गोयल ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जाते हैं जिससे विद्यार्थी अपनी संस्कृति के साथ जुड़ा रह सके। निदेशक रुची ढींगरा ने संस्थान के सभी कार्यकारिणी सदस्यों, एवम सभी विद्यार्थियों को दुर्गा नवमी, दशहरा व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज में इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को देश के त्योहारों से जुड़े रहने का मौका मिलता है एवं प्रोत्साहन मिलता है। इस महोत्सव में श्रीराम इंस्टीट्यूट की पूरी टीम अनु शर्मा, निकिता भाटी, गौतम, कविता रोहिल्ला, रेखा गुप्ता, सोनम शर्मा, पवन गुप्ता, रोहित भारद्वाज, पूनम, पूजा शर्मा, अनीता, मोनिका शर्मा, नीलू, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)
