नजीबाबाद में भाजपा कार्यकर्ता एवं चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार वसीम कुरैशी ने किया नगर में जनसंपर्क लोगो ने किया फूल मालाओं से स्वागत। बुधवार को फिल्म निर्माता एवं भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी ने नगर के चौक बाजार व एमडीकेवी रोड पर जनसंपर्क कर उन्हें दशहरा पर्व की बधाई दी।
वहीं नगर के वरिष्ठ व्यापारी रचित अग्रवाल व अविनाश अग्रवाल टंडे वाले के यहां वसीम कुरैशी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। आपको बता दे की वसीम कुरैशी बाजार में लोगों से जन संपर्क करते हुए निकले तो लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान छोड़कर उनका का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव में पूरा समर्थन देने की बात कही। इस अवसर पर स्वागत करने वालो में रचित अग्रवाल, कपिल सर्राफ, सुनील ग्रोवर, अवनीश अग्रवाल टंडे वाले, राजीव ग्रोवर, संजीव ग्रोवर, रोबिन कुमार, संजय सर्राफा, भीमसेन कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, मयंक अग्रवाल, इकबाल सिद्दीकी, सतीश कुमार आदि सैकड़ो लोगो ने स्वागत कर उन्हें नगर पालिका परिषद के चुनाव में पूर्ण समर्थन दे कर चुनाव लड़ने की बात कही। वसीम कुरैशी के साथ हाजी यूनुस कुरैशी, अब्दुल सत्तार पूर्व प्रधानचार्य, मास्टर असलम, विकास कश्यप, कलवा शेख मंसूरी, रिजवान सैफी, मोइन खान, फईम अंसारी, अशरफ , दाऊद कुरैशी, कदीर कुरैशी, मोबीन कुरैशी,
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)