नजीबाबाद। नगर के हरिद्वार रोड़ मालन नदी का पुल स्थित एचएमएच अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन की सुविधा का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन मेराज अहमद व अस्पताल के एमडी डॉक्टर बिन यामीन अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एचएमएच हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर बिन यामीन अंसारी ने बताया कि अस्पताल में नई तकनीक व मशीनों द्वारा आँखों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है, हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर में प्रतिदिन आँखों के डॉक्टर की ओपीडी व रविवार को ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। आयुष्मान भारत के तहत भी आंखो के ऑपरेशन होंगे। उन्होंने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुचिका जोशी आंखों के ऑपरेशन करेगी।
इस मौके पर हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर बिन यामीन अंसारी, चेयरमैन मेराज अहमद, मौहम्मद गुलफाम, डॉक्टर शुऐब सहित अनेक लोग मौजूद रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)