
नजीबाबाद। प्रजापति युवा संगठन द्वारा चौदस के अवसर पर मोहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। माता की चौकी में पंडित बोला शंकर शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से माता की पूजा कराई गयी। जिसके बाद माता की ज्योत जलाई गई। सुंदर-सुंदर भजनों से माता रानी का गुणगान किया गया। कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया तथा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया।यहां आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने मां भगवती के सुंदर भजनों के साथ भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर मां भगवती का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर सौरभ कुमार, देवेंद्र प्रजापति, प्रदीप कुमार, सागर, शानू, दिनेश, विपिन कश्यप, तरुण प्रजापति, आयुष, नितिन, पंडित चेतन शर्मा, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, रजत महिंद्रा, राजा माहेश्वरी, पुलकित विश्नोई आदि रहे।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966)