बाल सदन मांटेसरी स्कूल नजीबाबाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आज बाल सदन मांटेसरी स्कूल में शिक्षिकाओं के मध्य दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई करवा चौथ सुंदरी और मेहंदी के रंग करवा चौथ के संग
प्रधानाचार्य किरण बाला ने करवा चौथ के रंग में रंगी शिक्षिकाओं के बीच हुई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए यह निर्णय लिए l
करवा चौथ सुंदरी का खिताब स्पर्शना राजपूत के नाम रहा जबकि कंचन शर्मा और दुर्गा भारद्वाज रनर अप रही l
मेहंदी के रंग करवा चौथ के संग की प्रतियोगिता में पांच शिक्षिकाओं का चयन किया गया
बीना शर्मा, मधु शर्मा, अंजना टॉक, वह रीना अग्रवाल ने बाजी मारी l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य किरण बाला ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से ना सिर्फ मनोबल की बढ़ोतरी होती है बल्कि आगे बढ़ने के भी अवसर प्राप्त होते हैं l उन्होंने विजय प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l
इस अवसर पर बाल सदन मोंटसरी स्कूल नजीबाबाद की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही l
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)