Home / Latest News / मॉरिस नगर थाना नॉर्थ कैम्पस के खिलाफ  छात्रों ने विरोध  प्रदर्शन कर , केस वापिस लेने की मांग की, छात्रों का आरोप है की मौरिस नगर थाने की पुलिस फर्जी केस में छात्र को फसा रही है

मॉरिस नगर थाना नॉर्थ कैम्पस के खिलाफ  छात्रों ने विरोध  प्रदर्शन कर , केस वापिस लेने की मांग की, छात्रों का आरोप है की मौरिस नगर थाने की पुलिस फर्जी केस में छात्र को फसा रही है


दिल्ली विश्वविद्यालय के समीप मौरिस नगर थाने के अधीन आने वाली क्रिश्चन कॉलोनी में रहने वाले छात्रों ने थाने के खिलाफ़ प्रदर्शन किया । छात्रों का कहना है की मौरिस नगर थाना की पुलिस बेवजह छात्रों को परेशान करती रही है और अब  छात्र अभिषेक कुमार और अमित कुमार पर फर्जी मुकदमा कर के परेशान कर रही हैं ।
             प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि विगत दो दिनों से छात्र मानसिक दबाव में चल रहें हैं साथ ही छात्र अमित का नामांकन दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में होना था और जिस दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का दिन था उस दिन मकान मालिक के मिलीभगत से पुलिस ने  बिना वजह फर्जी केसकर उसे थाने में बैठाए रखा  जिससे छात्र अपना नामांकन नहीं करा सका । छात्र को उसके मौलिक अधिकार से वंचित कर दिया गया । साथ ही छात्र बीमार था और वहां की पुलिस ने उसको मारा भी ,जिससे छात्र सदमे में हैं ।
          दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र नेता लोकेश चौधरी भी इन छात्रों के समर्थन में हैं वे भी प्रदर्शन में शामिल हुए । एडवोकेट आशु बिधूड़ी का कहना है की दिल्ली पुलिस अपने आप को न्यायालय मान चुकी है और खुद से ये निर्णय कर लेती है की अपराधी कौन है और क्या सजा देनी हैं , मैरिस नगर थाना ने छात्र अमित और अभिषेक को पीटा साथ ही उनके बताने पर भी की उनका आज एडमिशन है आप खुद ले चलें या हमें जाने दें के वावजूद भी नहीं जाने दिया गया , ये केवल छात्र के अधिकार से वंचित कर देना ही नहीं बल्कि मानवता को भी शर्मसार कर देना हैं ।
              वही छात्र दिव्यांशु सिंह यादव , कमल तिवारी , अमरेंद्र , उदित और तमाम छात्र शामिल हुए वही छात्र आफताब आलम ( बुद्धिस्ट डिपार्टमेंट,DU) का कहना है की एक तो दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी छात्रों के लिए हॉस्टल पर्याप्त नहीं है , ऐसे में छात्र विश्वविद्यालय के निकट रूम किराए पर ले कर रहते हैं पर मकान मालिक मनमानी तरीके से रेंट बढ़ा देते हैं और जब छात्र इसका विरोध करते हैं तो पुलिस से मिल कर परेशान किया जाता हैं और फर्जी मुकदमे दायर किए जाते हैं ।
                  छात्र रजनीश तिवारी ( M.A,DU) का कहना है कि छात्र अमित और अभिषेक के साथ ऐसा ही हुआ है, पहले उनके रूम की बिजली कटी गई जब छात्रों ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया तो गुंडे भेज कर उनके साथ मारपीट किया गया और पुलिस ने उस मसले को दबा दिया उसके बाद झूठा मारपीट का आरोप लगा कर उनपर केस किया गया और उस केस में बेल मिलने के बाद जब ये कामयाब नहीं हुए तो महिला के द्वारा झूठी मुकदमा की शिकायत पुलिस ने लिखी और दबाव बना रही की तुमने जो सिविल केस किया है उसको वापस ले लो और रूम खाली करो वरना तुमको धारा 354 में अंदर कर देंगे । बाकी छात्रों का कहना है की पुलिस अगर ऐसा करेगी तो हमनें पूर्व भी मौरिस नगर के पुलिस की शिकायत इनके सीनियर से की थी लेकिन वो भी मौन हैं अगर ऐसा ही रहा तो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र दिल्ली पुलिस के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे ।
लोकेश चौधरी
फोन — 8222840599
आफताब आलम
फोन –8248338608
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow