Home / Latest News / एस के स्टार इवेंट्स द्वारा यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशन 2022 का आयोजन नोएडा के एफ एम गार्डन बैंक्वेट में किया

एस के स्टार इवेंट्स द्वारा यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशन 2022 का आयोजन नोएडा के एफ एम गार्डन बैंक्वेट में किया


 
एस के स्टार इवेंट्स द्वारा यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशन 2022 का आयोजन 09 अक्टूबर को नोएडा के एफ एम गार्डन बैंक्वेट में किया गया
सोनिया खटाना और संदीप गोस्वामी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कोने कोने से आए मॉडल्स ने अपने रैंप वॉक और अदाओं से सबका मन मोह लिया । उन्होंने बताया कि सभी टैलेंटेड बच्चो को प्रथम मंच देना और उनको आगे बढ़ाना ही उनका उदेश्य है।
कार्यक्रम में मिस अनामिका ने बेहतरीन एंकरिंग से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
 चीफ गेस्ट के तौर पर गाजियाबाद  महानगर प्रभारी ( भाजपा नेता ) संजय टीटोरिया जी भी वहां उपस्थित रहे और उन्होंने मॉडल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की ।
मिसेज सनाश्री , उरवास जयसवाल और मिसेज अत्रि पॉल , सोनाली कुंडल, ममता झा, रेणुका चौधरी को एस के स्टार इवेंट्स २०२२ का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया और क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया।
 इंटरनेशनल जूरी पैनालिस्ट मिस्टर सिद्धेश जाधव ,अभिमन्यु शर्मा , हर्ष कुमार, रजनी पांडे और मिसेज नीलम मांझी ने सभी प्रतिभागियों की योग्यता का आकलन करते हुए निष्पक्ष निर्णय किया।
किड्स श्रेणी में मेहल धमीजा विजेता रही।
प्रथम उपविजेता वन्या बंदिल , द्वितीय उपविजेता कामाक्षी रही।
मिस श्रेणी की विजेता मुंबई से मिस प्रियंका तिवारी रही और मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशन २०२२ का ताज अपने नाम किया।
प्रथम उपविजेता मिस मुस्कान श्रीवास्तव और द्वितीय उपविजेता मिस माही रही ।
मिस्टर श्रेणी में सभी प्रतियोगियों को अपनी काबिलियत से पीछे छोड़ते हुए मिस्टर गौरव डेढ़ा विजेता रहे।
 द्वितीय उपविजेता मिस्टर लवीश धीर को चुना गया।
मिसेज श्रेणी में जयपुर की आयशा चौधरी विजेता रही।
 प्रथम उपविजेता पूनम और द्वितीय अपविजेता अलका सिंह व पायल रही।
मुख्य स्पॉन्सर नीतू जी और मीनू जी और अशोक कोठारी जी भी अंत तक कार्यक्रम को सफल बनाने में साथ रहे।
मुख्य सेलिब्रिटी गेस्ट में सुमित अरोरा और राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे ।
सेलिब्रिटी गेस्ट में अनिल अरोड़ा , राशिका बोरा , गीता शर्मा , श्वेता राठौर , वंशिका , जगपाल गुज्जर, कमल शर्मा , राजेश्वरी चौधरी जी ने भी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी श्रेया गुप्ता , सौरभ सिंह और मनोज जी ने सुनियोजित तरीके से बहुत ही मेहनत और लगन के साथ निभाई ।
ड्रेस डिजाइनर मिस्टर फरमान खान ने मेल परिधान और जाहिद खान ने अपने सुंदर लहंगे और राजा खान ने अपने आकर्षक डिजाइन किए हुए गाउन फीमेल मॉडल्स को पहनाकर मंच पर प्रस्तुत किए ।
शो की शोस्टॉपर मिस अपेक्षा कंबोज और मिसेज ज्योति सिंह रही।
हेयरस्टाइलिस्ट प्रवीण
मेकअप टीम में निशा बानीवाल ( जन्नत मेकओवर )  टीम  ने बेहतरीन मेकअप किया ।
टीम मेम्बर रविषेक कुमार , शालू , अंशिका , शहजाद खान ने शो को सफल बनाने में सहयोग किया।
शो की फोटोग्राफी  राजा राजपूत , अभिषेक मित्तल और सोनू कुमार ने की ।
वीआईपी गेस्ट में मिसेज अन्नू जैन ,रोबिन सारण , आपकी सेहत पत्रिका के एडिटर तरुण शर्मा,  जेनिथ कपूर , शौर्य सिंह , ऋषि कुमार , श्रेय अग्रवाल , मिस्टर बसंत चौधरी , सरीम खान , मिस्टर बादल,मिस अंजली, फरमान चौधरी , अमित चौधरी, विकास मलानिया भी अंत तक उपस्थित थे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow