
मदर डे पर अपनी माँ को ही सब कुछ मानने वाले राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अभिनेता एवं सोशल ऐक्टिविस्ट अमित सिन्हा ने मदर डे पर अपनी माँ के साथ केक काटकर मदर डे को सेलिब्रेट किया एवं उनका आशीर्वाद लिया।अमित बताते है की उनके जैसा बेटा तो हर जगह मिल जाएगा,पर अमित की माँ जैसा होना पुरी दुनिया मे बहुत ही मुश्किल है।इस लॉकडाउन पर मदर्स डे सेलिब्रेट करते हुए अमित भावूक होते हुए कहते है की हमेशा से वो अपनी माँ के बहुत करीब रहे है एवं अपनी माँ को बहुत ज्यादा मानते है।अपनी माँ को ही अपना आदर्श मानने वाले अभिनेता अमित आज जिस भी मुकाम पर है वो अपनी माँ की वजह से है।माँ के आदर्श और संघर्ष को देखकर ही अमित को अपने जीवन मे इतना आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है,साथ ही साथ अमित ये भी बताते है की माँ के लिये अपने जीवन मे कुछ भी कर पाऊ तो उनका जीवन सफल हो जायेगा।अभिनेता अमित अपनी हर कामयाबी का श्रेय अपनी माँ को देते हुए कहते है की वो एक जन्म मे ही नही हर जन्म मे अपनी माँ का बेटा बनना चाहते है।इस मदर्स डे को सेलिब्रेट करते हुए एवं अपनी माँ के चरण छू कर उनका आशीर्वाद लेते हुए अमित उनसे जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते है,और अपनी माँ को मदर्स डे विश करते हुए अमित कहते है की-लव यू मॉम हमेशा।।
