Breaking News
Home / Latest News / खूबसूरती में चार चाँद लगाने में फ्रीलिंसर मेकअप आर्टिस्ट सिमरन शर्मा का बड़ा नाम है 

खूबसूरती में चार चाँद लगाने में फ्रीलिंसर मेकअप आर्टिस्ट सिमरन शर्मा का बड़ा नाम है 


 
सिमरन शर्मा दिल्ली की रहने वाली है फ्रीलिंसर मेकअप आर्टिस्ट हैं सिमरन शर्मा सभी तरह के मेकअप करती हैं और इन्हें मेकअप करने के लिए मॉडलिंग शो में भी बुलाया जाता है इन्होंने कई बड़ी सेलिब्रिटी से लेकर छोटी सेलिब्रिटी व मॉडल का मेकअप किया है सिमरन शर्मा के मेकअप करने का स्टाइल और दूसरी मेकअप आर्टिस्ट से बिल्कुल अलग हैं इसलिए इन्हे कई बड़े इवेंट में भी बुलाया जाता है सिमरन शर्मा ने बिना किसी के सपोर्ट के अपना मुकाम हासिल किया है और एक बहुत बड़ी मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी हैं मेकअप आर्टिस्ट सिमरन शर्मा बहुत जल्द मॉडलिंग कर अपने नाम का परचम लहराएंगी इनका एक अपना अलग ही अंदाज है इनकी खूबसूरती और स्टाइल सभी को भाता है
       खूबसूरती में चार चाँद लगाने में सिमरन मेक ओवर्स नाम है सिमरन शर्मा दिल्ली की मेकओवर फ्रीलांसर आर्टिस्ट है बॉलीवुड से लेकर मॉडल्स और आर्टिस्टों के मेकअप में सिमरन शर्मा ने अपना योगदान दिया है सिमरन ने अभी तक मेकओवर के साथ साथ हेयर ट्रीटमेंट पर भी काम है
      सिमरन शर्मा लेडीज में हेयर प्रॉब्लम एंड स्किन प्रॉब्लम वूमेन है सिमरन इस मैं बहुत निपूर्ण है उनकै मेकओवर की कुछ तो ऐसे दीवानी है की काफ़ी टाइम से सिर्फ सिमरन के अलावा कही भी नहीं जाती है
      सिमरन शर्मा का कहना है की सुंदरता के लिए जरूरी है आप अपनी स्किन और हेयर्स का खास ख्याल रखे सिमरन शर्मा एक प्रोफैशनल मेकअप एंड ब्यूटी आर्टिस्ट है जो नए नए आर्टिस्टों को ट्रेनिंग भी देती है सिमरन का कहना है बिना मेहनत के आप इस दुनिया में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है आप की अपने काम की लगन ही आप को आप के गोल के करीब ले जाती है सिमरत को कई अवार्ड भी मिल चुके है
       सिमरन शर्मा कोई भी नया मेकअप करने की सोचती है तो खुद अपने ऊपर उस मेकअप को करके देखती हैं इन्हे खुद पर मेकअप करना काफी पसंद है और अपने ऊपर मेकअप नए अंदाज में मेकअप करती रहती हैं
      सिमरन शर्मा दिल्ली में रहा कर अपने हुनर का जलवा दिखा रही है अपनी लाइफ में बहुत मेहनत की और मेकअप कर अपने हुनर का जलवा मॉडलिंग, इवेंट, शादी, पार्टी, मूवी सीरीज, सिरियल, फैशनशो आदि में मेकअप कर दिखाया है
       सिमरन शर्मा ने बताया कि मेकअप चेहरे और चरित्र को बदलने में अपना जादुई असर डालता है मेकअप से जवान व्यक्ति को बूढ़ा, बूढ़े को जवान, सुंदर को बदसूरत, काले को गोरा आदि बनाया जा सकता है इसके साथ ही यह चेहरे के नैन-नक्श को भी बदलने का काम करता है मेकअप सिर्फ फिल्मी सितारों या मॉडल्स की ही जरूरत नहीं है दूसरी जगहों पर भी इसकी काफी मांग है शादियों के सीजन में इसकी भारी मांग रहती है वहीं स्कूल व कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों या स्टेज शो में भी मेकअप की काफी जरूरत होती है
      सिमरन शर्मा ने बताया कि मेकअप करते वक्त सबसे खास बात यह है की लंबे समय तक खड़े रहकर काम करने की क्षमता, तरह-तरह के मेकअप और हेयरस्टाइल करना आना, पूरा लुक बदलने में दक्ष होना, इस्तेमाल में आने वाले उपकरणों और आसपास की जगह को साफ रखना, मेकअप सही प्रकार से रिमूव करना आना, बालों में लगाए जाने वाले सामान को संभालकर रखना, मेकअपअलग-अलग तरह के होते हैं
      सिमरन शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि दुलहन को शादी की रस्मों से करीब 20 दिन पहले ही किसी भी तरह की स्किन ट्रीटमेंट लेना बंद कर देना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि अगर किसी दुलहन द्वारा लिया गया ट्रीटमेंट उसे सूट नहीं करता है तो कम से कम स्किन को ठीके होने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए वह कहते हैं कि शादी से चंद दिन पहले दुलहन लेज़र या फिर ब्लीच जैसी स्किन ट्रीटमेंट लेती हैं और यह सबसे बड़ा ब्लंडर है
     सिमरन शर्मा ने कहा कि कई दुलहन अपने लुक्स को बैलेंस नहीं करतीं यह भी उनकी बड़ी गलती है बकौल अंश, ‘बैलेंस्ड लुक बहुत जरूरी है अगर आपकी वेडिंग ड्रेस और जूलरी काफी हेवी है तो फिर हल्का मेकअप करें वहीं अगर लाइट आउटफिट और जूलरी पहनी है तो फिर हेवी मेकअप करें उन्होंने आगे कहा कि दुलहन के लिए फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट हायर किया जाना चाहिए क्योंकि तब आर्टिस्ट सीधे वेन्यू पर ही आएगा और दुलहन को ट्रैवल करके सलून तक नहीं जाना पड़ेगा इससे काफी टाइम की बचत होगी
       सिमरन शर्मा टॉप मेकअप आर्टिस्‍ट में से एक हैं जिनकी डिमांड सेलिब्रेटीज में भी बनी रहती है सोशल मीडिया पर काफी फेमस मेकअप आर्टिस्‍ट हैं (REPORTER – RIHAN ANSARI – 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

PB Event Company starts preparations for Fashion Show 2024 Miss* *Mrs Queen Season 3 and Mr. Hunk Season 2

🔊 पोस्ट को सुनें PB Event Company starts preparations for Fashion Show 2024 Miss* *Mrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published.