नजीबाबाद। नगर की वसंत कुंज कालोनी में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला संयोजक अक्षय अग्रवाल के आवास पर राधा कृष्ण सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें अंबरीश दास महाराज द्वारा वाचन किया गया। सत्संग मे अंबरीश दास महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन परमात्मा ने दिया है, लेकिन जीवन जीने की कला हमें सत्संग से प्राप्त होती है। सत्संग का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है। कथा व्यास ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि भगवान भक्तों के वश में हैं। भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर पाप, अनाचार बढ़ता है, तब-तब भगवान धरती पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर भक्तों के संकट को हरते हैं। सत्संग से वैकुंठ मिलता है। पलभर का सत्संग आपकी जिदगी बदल सकता है बशर्त इसके लिए आप तैयार हो। कथा के दौरान कथा व्यास ने अनेक भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर थिरकने लगे। सत्संग में पहुंचे अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष एवं महाकाल भक्त मंडल के संस्थापक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने अंबरीश दास महाराज जी को माला पहनाकर स्वागत किया। आरती उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। सत्संग में पवन गुप्ता एडवोकेट, अलका, अनुपमा, युवराज, भूपेंद्र यादव, रीता, गीता सैनी आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)