बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर किसान सम्मान पंचायत का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी। किसानों ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है और जो मिल रहा है वह भी टाइम से नहीं मिल रहा है। चीनी मिलों का नया सत्र चलने वाला है परंतु सरकार ने अभी तक पिछले सत्र का रुपया किसान भाइयों को नहीं दिलवाया गया है। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने की वजह से किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। महापंचायत में किसानों ने एडीएम बिजनौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य व्रद्धि, टूटी सड़कों की मरम्मत, जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने, नहरों की सफाई के समय में बदलाव व लंपी रोग के टीकाकरण आदि की मांग के अलावा ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी बैठाने पर जुर्माना लगाए जाने के आदेश को वापस किए जाने की मांग की। महापंचायत में हजारों किसानों ने भाग लिया। महापंचायत में प्रदेश महासचिव चौo सूखवेंद्र सिंह , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज चाहल, जिला महासचिव कुलदीप मोर, जिला मीडिया प्रभारी रामोद कुमार, जितेंद्र हुड्डा , ब्लाक अध्यक्ष अतुल कुमार , उपाध्यक्ष कामेंद्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, अमित चौधरी, अनुज दीप सिंह, नीरज चौधरी आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)